15 दिवसीय हरियाणवी लोकनृत्य कार्यशाला का शुभारम्भ

भाजपा सरकार लोक कला के प्रोत्साहन के लिए प्रतिबद्ध : अनिल भुटानी



रोहतक, 20 जनवरी। सहयोग संगीत नाटक एकेडमी और हरियाणा लोक कला संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में आज पन्द्रह दिवसीय हरियाणवी लोकनृत्य खोडिया एवं लोक नृत्यों की कार्यशाला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि भाजपा कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अनिल भुटानी द्वारा किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता प्रसिद्ध लोक कलाकार रघुवेन्द्र मलिक ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि संगीत नाटक एकेडमी युवा लोक कलाकारों के लिए सराहनीय कार्य कर रही है एवं मौजूदा भाजपा सरकार भी लोक कला के प्रोत्साहन के लिए प्रतिबद्ध है।
कार्यशाला के निर्देशक शीशपाल चौहान ने कहा कि कार्यशाला में लगभग 50-60 युवा कलाकारों को प्रशिक्षण दिया जायेगा एवं लोक नृत्यों की बारीकियों से अवगत करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि खोडिया लोकनृत्य आज विलुप्तता की कगार पर है। ऐसे में इस प्रकार की कार्यशाला लोकनृत्यों के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। इस कार्यशाला के आयोजन के लिए महारानी किशोरी जाट कन्या स्कूल की प्रिंसिपल रश्मि लोहचब बधाई की पात्र हैं। कार्यशाला के सह निर्देशक संदीप यादव हैं। इस अवसर पर साजिंदों में मान सिंह, रिंकू, मोहित, अमित, मुस्कान, अन्नु, कविता, अमित, वंशिका आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।