रोहतक, 11 फरवरी। ऑल हरियाणा स्टेट हुडा सेक्टर्स कांफेडरेशन की 18 जिलों के 101 सदस्यीय कार्यकारिणी की बैठक दिनांक 12 फरवरी को प्रात: 11 बजे स्थानीय दिल्ली बाईपास स्थित जाट भवन धर्मशाला में प्रधान यशवीर मलिक की अध्यक्षता में होगी। यह जानकारी देते हुए कार्यकारिणी सदस्य कदम सिंह अहलावत ने बताया कि इस बैठक में पूरे प्रदेश के सेक्टर निवासियों पर अवैध रूप से थोपी जा रही एनहांसमेंट के खिलाफ आगामी रणनीति तय की जायेगी। उन्होंने बताया कि यह मामला पिछले दो वर्षों से लंबित है तथा इसमें वे कई बार हरियाणा सरकार के संज्ञान में ला चुके हैं और इसके लिए हरियाणा सरकार द्वारा 3 सेवानिवृत्त जजों की सिफारिश पर दिनांक 22-8-2019 को एक पॉलिसी भी बनाई गई है। जिसके तहत प्रदेश के सभी सेक्टरों की एनहांसमेंट की री-कैलकुलेशन होनी थी। लेकिन सरकार ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिससे सेक्टरवासियों में भारी रोष है। इसी सन्दर्भ में आगे की रणनीति तैयार करने हेतू यह बैठक बुलाई गई है।
एनहांसमेंट मामले में हरियाणा स्टेट हुडा सेक्टर्स कांफेडरेशन की बैठक