15 प्रतिशत तक की जाए शिक्षुओं की नियुक्ति-वर्मा


 रोहतक, 20 जनवरी। उपायुक्त आर एस वर्मा की अध्यक्षता में जिला शिक्षुता कमेटी की मासिक सामीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें नगर निगम, वीटा प्लांट, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, जनस्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग के नोडल अधिकारियो द्वारा भाग लिया गया। उपायुक्त ने सभी विभागों को आदेश दिए गये है कि सभी विभागों में शिक्षुता कानून 1961 को लागू करते हुए अधिकतम तय सीमा 15 प्रतिशत तक शिक्षुओं की नियुक्ति आगामी जिला शिक्षुता कमेटी की बैठक से पहले सुनिश्चित की जाए। 
 प्राइवेट इंडस्ट्री एसोसिएशन से चेयरमैन केएल चावला ने बैठक में भाग लिया तथा उपायुक्त को निजी क्षेत्र में शिक्षु लगाने हेतु दिए गये लक्ष्य को पूरा करने का आश्वासन दिया गया। उपायुक्त ने सभी विभागों को सख्त निर्देश दिए गये कि आगामी जिला शिक्षुता कमेटी की बैठकों में विभागाध्यक्ष ही भाग ले तथा अगली जिला शिक्षुता कमेटी की बैठक का आयोजन आगामी 15 फरवरी से पहले किया जाए।
    सहायक शिक्षुता सहलाकर जयदीप कादयान ने आवगत करवाया कि एक वर्षीय आईटीआई पास शिक्षुओ को 7700 रूपये तथा दो वर्षीय आईटीआई पास शिक्षुओ को 8050 रूपये मासिक मानदेय अदा किया जाना तय किया गया है तथा यह भी बताया गया कि जो प्रतिष्ठान व कार्यालय सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रतिपूर्ति योजना के तहत आवेदन करेगें उन्हें अधिकतम 1500 रूपये या 50 रुपये प्रतिदिन की दर से सरकार द्वारा अदायगी की जाएगी।
 बैठक में नगराधीश महेश कुमार, संयुक्त निदेशक जिला उद्योग केन्द्र राजेश खेडा तथा अक्षय कुमार शिक्षुता अनुदेशक उपस्थित रहे।