आकाश इंस्टीट्यूट के 6 छात्रों ने प्रतिष्ठित जेईई मेंस-2020 परीक्षा में 99 परसेंटाइल स्कोर हासिल किया


रोहतक 20 जनवरी। सोनीपत रोड़ स्थित आकाश इंस्टीट्यूट के 6 छात्रों ने प्रतिष्ठित जेईई मेंस-2020 परीक्षा में 99 परसेंटाइल और उससे अधिक स्कोर हासिल कर नया कीर्तिमान रचा है। इनके अलावा यहां से अन्य 50 छात्रों ने भी 90 परसेंटाइल और उससे अधिक स्कोर हासिल किया है।
इस अवसर पर छात्रों को बधाई देते हुए और आकाश इंस्टीट्यूट के सीईओ आकाश चौधरी ने कहा जेईई मेन्स परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अपने सभी छात्रों को बधाई देता हूं। यह छात्र और हमारे शिक्षकों द्वारा की गई कड़ी मेहनत और गुणवत्ता पूर्ण तैयारी का परिणाम है।
उन्होंने बताया कि बी.ई./बी.टेक. के लिए जेईई (मेन) परीक्षा एनटीए द्वारा देश और विदेश के 233 शहरों में 7 से 9 जनवरी, 2020 के बीच प्रति दिन दो पारियों में आयोजित की गई थी। परीक्षा में बी.ई. व बी.टेक. के लिए कुल 9,21,261 उम्मीदवारों ने पंजीयन कराया था। जिसमें ऐसा स्कोर हासिल करना बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि आकाश इंस्टीट्यूट का उद्देश्य शैक्षणिक सफलता हासिल करने के लिए छात्रों की मदद करना है। इसकी राष्ट्रीय अकादमिक टीम के नेतृत्व में पाठ्यक्रम और सामग्री विकास और शिक्षकों के प्रशिक्षण और निगरानी के लिए एक केंद्रीकृत इन-हाउस प्रक्रिया है।