आमजन को सुरक्षित सडक़ें देना प्रशासन की प्राथमिकता : उपायुक्त

सडक़ों को सुरक्षित और विकसित करने के लिए कार्यशाला का आयोजन

रोहतक, 21 जनवरी। जिला विकास भवन के सभागार में आज परिवहन और विकास नीति संस्थान द्वारा सडक़ों को सुरक्षित और विकसित करने के विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ उपायुक्त आरएस वर्मा ने किया। इस मौके पर सांपला के एसडीएम अमरदीप सिंह और सीएमजेजे दिव्या पाणी लोहिता के साथ सम्बंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
उपायुक्त आर एस वर्मा ने कार्यशाला में उपस्थित सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि आमजन को सुरक्षित सडक़ें, परिवहन के साधन तथा पार्किंग जैसी सुविधाएं प्रदान करना सरकार व प्रशासन की प्राथमिकता रहती है। लेकिन इसके लिए एक बुनियादी ढांचा तैयार करने के साथ-साथ आमजन के भीतर भी जागरूकता लाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में बढ़ती हुई जनसंख्या चिंता का विषय है और इसके कारण यातायात के साधनों की भी जरूरतें बढ़ी हैं। इसलिए एक सुव्यस्थित ढांचे का निर्माण जरूरी है। समाज हम सबका है और यह सबके लिए है, जब हम सब ये मान लेंगे तभी इसका समाधान सम्भव है।
श्री वर्मा ने कहा कि बढ़ते यातायात के साधनों के कारण वायु और ध्वनि प्रदूषण में भी बेतहाशा वृद्धि हो रही है। प्रशासन और सरकार इस समस्या से निजात पाने के लिए निरंतर और सारर्थक प्रयास कर रही है। उन्होंने इस मौके पर आमजन का भी आह्वान करते हुए कहा कि जनसंख्या और यातायात के साधनों की वृद्धि के कारण शहरों में भीड़ लगातार बढ़ रही है। इसलिए आमजन को इस मुहिम से जुडक़र सही दिशा में काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि एक ही स्थान पर काम से जाने वाले लोग अलग-अलग साधनो की बजाए एक ही साधन को चुनें और वाहन को तय पार्किंग के स्थानों पर ही अपना वाहन पार्क करें।
उन्होंने इस कार्य में लगी परिवहन और विकास नीति संस्थान के अधिकारियों को कहा कि जब तक स्वयं आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा नही होती तब तक इस दिशा में कामयाबी नही मिल सकती। इसलिए वे इन सब बातों को आमजन तक पहुंचाएं और उन्हें पब्लिक ट्रांसपोर्ट का अधिकाधिक प्रयोग करने के लिए जागरूक करें।