अनुसूचित जाति की रिजर्व सीटों को सामान्य वर्ग से भरने की करवायेंगे जांच : डॉ. एच.के. अग्रवाल
रोहतक, 17 जनवरी। अम्बेडकराइट डॉक्टर्स एसोसिएशन एवं अम्बेडकर मिशनरीज विद्यार्थी एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेशाध्यक्ष डॉ. गुलशन के नेतृत्व में अनुसूचित जाति के डॉक्टर्स के लिये रिजर्व सीटों को सामान्य वर्ग से भरने के मुद्दे पर पंडित भगवत दयाल शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज के रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौंपा। रजिस्ट्रार डॉ. एच.के. अग्रवाल ने आश्वासन दिया कि किसी भी वर्ग की अनदेखी नहीं की जाएगी। पूरे मामले की जांच करवायेंगे तथा नियमों की अनदेखी पाए जाने पर भर्ती पर रोक लगवाएंगे।
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने डॉ. एच.के. अग्रवाल को बताया कि हरियाणा के जिला नंूह में स्थित शहीद हसन खान मेवाती गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज की कार्यवाहक डायरेक्टर डॉ. यामिनी एवं मेडिकल कॉलेज नलहर के रिक्रूटमेंट विभाग में बैठे आरक्षण विरोधी व्यक्तियों द्वारा उच्चाधिकरियों के समक्ष गलत आंकड़े पेश करके अनुसूचित जाति की असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर एवं सीनियर रेजिडेंट्स की पोस्टों को सामान्य वर्ग से साजिश के तहत भरने की पुरजोर कोशिश की जा रही है। यहां काबिले गौर है कि हाल ही में मेडिकल कॉलेज में विभिन्न पोस्टों हेतू निकाले गए विज्ञापन में साफ लिखा है कि अनुसूचित जाति के डॉक्टर्स ना मिलने पर उनकी पोस्टों को सामान्य वर्ग से भर लिया जाएगा।
एसोसिएशन के सदस्यों ने अनुरोध किया कि अनुसूचित जाति हेतू निर्धारित सीटों पर सामान्य वर्ग की भर्तियों पर रोक लगवाई जाये और जिन भी अधिकारियों ने अनुसूचित जाति हेतू निर्धारित सीटों को डी-रिजर्व करवाने की साजिश को अंजाम दिया है उनके खिलाफ एससी एक्ट के तहत कार्यवाही करवाई जाये ताकि अनुसूचित जाति के कैंडिडेट्स के संवैधानिक अधिकारों का हनन न हो।
प्रतिनिधमंडल में मुख्य रूप से अम्बेडकर मिशनरी विद्यार्थी एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष विक्रम सिंह डुमोलिया, डॉ. रोहताश, डॉ. नवीन, आशीष, बिजेन्दर सम्भरवाल आदि शामिल रहे।