बलराज कुंडू पर चन्दा लेने के आरोप बेबुनियाद : कर्मवीर
रोहतक, 25 जनवरी। आज अठगामा खाप की एक अहम बैठक गांव बहु अकबरपुर में प्रधान कर्मवीर की अध्यक्षता में हुई। जिसमें शमशेर खरकड़ा द्वारा दिये गये ब्यान पर आपत्ति उठाई गई। प्रधान कर्मवीर ने कहा कि शमशेर खरकड़ा ने अठगामा पंचायत द्वारा जाट आरक्षण के दौरान सभी गांवों से लिये गये चन्दे 42 लाख रूपये उस वक्त के प्रधान आनन्द कलकल की अध्यक्षता में पूरी पंचायत व गणमान्य व्यक्तियों द्वारा घर-घर जाकर दिये गये थे। इसमें बलराज कुंडू द्वारा दिया चन्दा भी शामिल था और बलराज कुंडू को अलग से चन्दा लेने का आरोप झूठा व राजनीति से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि विधायक बलराज कुंडू ने किसी प्रकार का चन्दा किसी से नहीं लिया है तथा यह आरोप पूरी तरह से निराधार है।
उन्होंने कहा कि अपनी हार से बौखलाकर शमशेर खरकड़ा विधायक बलराज कुंडू को बदनाम करना चाहता है जिससे 36 बिरादरी में रोष है। हल्का महम के लोगों ने इसको इन्हीं हरकतों के कारण चार बार पराजित किया है।
पंचायत में कुलदीप कलकल, रिसलदार जगमाल सिंह, धर्मपाल, अनूप सरपंच, मा. धर्मपाल, जयभगवान, पूर्व अठगामा प्रधान आनंद कलकल, नरेन्द्र सिंह, प्रदीप सुन्दरपुर, जलकरण बल्हारा, चत्तर सिंह, नरेश कुमार, राकेश, संजय आदि काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।