बचपन प्ले स्कूल में मनाया बसंत पंचमी का त्यौहार

विद्यार्थी मां सरस्वती का ध्यान कर अच्छी शिक्षा पाने का संकल्प लें : अंजू खुराना



 रोहतक, 29 जनवरी। स्थानीय सैनी रोड़ स्थित बचपन प्ले स्कूल में आज बसंत पंचमी का त्यौहार पर सरस्वती पूजन किया गया। प्रिंसिपल अंजू खुराना की अध्यक्षता में हुए समारोह में सभी अध्यापकों और छोटे-छोटे बच्चों द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की गई और पीले वस्त्र, पीला भोजन और कलात्मक कार्य करके अपना योगदान दिया। प्रिंसिपल अंजू खुराना ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए जीवन में आगे बढऩे की प्रेरणा दी और बसंत पंचमी की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि बसन्त पंचमी का त्यौहार शिक्षा की देवी सरस्वती का अवतरण दिवस है। इस दिन विद्यार्थियों को मां सरस्वती का ध्यान करके अच्छी शिक्षा पाने का संकल्प करना चाहिये। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। समारोह में मुख्य रूप से मनीषा, इंदु, नेहा, ममता, प्रतिभा, शिखा, सुनीता व अन्नू सहित स्कूल स्टाफ तथा अभिभावक मौजूद रहे।