हर व्यक्ति प्रत्येक 3 महीने में करे रक्तदान : बसन्त लाल गिरधर
रोहतक, 30 जनवरी। गांव रूडक़ी स्थित बाबा गैंडानाथ धाम पर जन सेवा समिति द्वारा आज 124वां रक्तदान शिविर प्रदेश अध्यक्ष बसन्त लाल गिरधर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें 72 लोगों ने रक्तदान किया। यह जानकारी देते हुए समिति के महासचिव डॉ. सुरेन्द्र खुराना व जयदीप ने बताया कि हर वर्ष बसन्त पंचमी के दिन गांव स्थित बाबा गैंडानाथ धाम पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। वहीं पिछले कई वर्षों से जन सेवा समिति द्वारा नियिमित रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन भी हो रहा है। इसी कड़ी में आज लगाये गए रक्तदान शिवर में 72 लोगों ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष बसन्त लाल गिरधर ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता। इससे जरूरतमंद लोगों की जान बचती है तथा आपात स्थिति में काम आता है। इसलिए हर व्यक्ति को प्रत्येक 3 महीनें में रक्तदान अवश्य करना चाहिये।
इस अवसर पर डॉ. सुरेन्द्र खुराना ने 66वीं बार, धर्मबीर ने 37वीं बार, हरिओम ने 30वीं बार, जयदीप ने 25वीं बार, प्रवीन ने 20वीं बार, दीपक ने 15वीं बार, जितेन्द्र ने 13वीं बार, जयबीर व जयदीप ने 10वीं बार, सोमबीर ने नौंवी बार, सुधीर व रूपेश ने आठवीं बार, कपिल ने सातवीं बार, सचिन व कर्मबीर ने छठी बार, नवीन ने पांचवीं बार, टिंकू, बलराम व राकेश ने चौथी बार, कालू, नवीन ने तीसरी बार, निशा व हर्ष ने दूसरी बार रक्तदान किया।
समिति की ओर से सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र, फल भेंट कर सम्मानित किया गया।