रोहतक, 25 जनवरी। भारतीय स्टेट बैंक प्रशासनिक कार्यालय के सहयोग से आज स्थानीय महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के खेल ग्राऊंड में योनो स्र्पोट्स मीट-2020 का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत इंटर रीजन क्रिकेट टूर्नामेंट तथा विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं जिनमें म्यूजिकल चेयर, रस्साकशी, मटका दौड़, बोरा दौड़ आदि का आयोजन हुआ। स्र्पोट्स मीट का शुभारम्भ चंडीगढ़ मंडल के महाप्रबन्धक सुरेन्द्र राणा, उपमहाप्रबन्धक ओ.पी. चौधरी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर महाप्रबन्धक सुरेन्द्र राणा ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक प्रशासनिक कार्यालय द्वारा समाज हित में समय-समय पर इस तरह के आयोजन करता रहता है ताकि बैकिंग के साथ-साथ अधिकारियों व कर्मचारियों का सामाजिक गतिविधियों में परस्पर सहयोग रह सके।
यह जानकारी देते हुए बैंक उपप्रबंधक पवन भाटिया ने बताया कि इंटर रीजन क्रिकेट टूर्नामेंट में क्षेत्रीय कार्यालय रोहतक, हिसार, रेवाड़ी तथा पानीपत की टीमों ने प्रतिभागिता की। पहला मुकाबला रोहतक तथा पानीपत की टीमों के बीच खेला गया। पहला मैच टाई रहा और सुपर ओवर के रोमांच के बीच पानीपत टीम विजयी रही और फाइनल तक पहुंची। सेमीफाइनल मैच हिसार और रेवाड़ी के बीच खेला गया जिसमें रेवाड़ी टीम ने बाजी मारी। फाइनल मैच में पानीपत टीम ने विजय प्राप्त की।
विजेता खिलाडिय़ों का हौंसला बढ़ाने के लिए महाप्रबंधक सुरेन्द्र राणा तथा उपमहाप्रबंधक ओ.पी. चौधरी तथा उनकी धर्मपत्नी रश्मी चौधरी द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए एजीएम एस.सी. मुटरजा, वी.पी. सिंह, मुख्य प्रबन्धक अशोक कुमार, निशा मलिक, सुधाकर कुकरेती, अजय गौतम, पलक रस्तोगी सहित स्टाफ सदस्यों का सहयोग रहा। इन खेलों में बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों के परिजनों ने भी बढ़-चढक़र भाग लिया।
भारतीय स्टेट बैंक द्वारा खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन