रोहतक, 21 जनवरी। हाल ही में आंध्र प्रदेश में सम्पन्न हुई 65वीं राष्ट्रीय फुटबॉल खेल प्रतियोगिता में जिले के गांव नारायणा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं प्रियंका व कविता ने हरियाणा प्रदेश की टीम की तरफ से हिस्सा लिया तथा स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश एवं विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी परमेश्वरी हुड्डा तथा अन्य शिक्षा अधिकारियों ने छात्राओं को बधाई दी है। छात्राओं के विद्यालय प्रांगण पहुंचने पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि आजाद सिंह कुंडू प्राचार्य कुलदीप सांगवान तथा अन्य अध्यापकों ने दोनों छात्राओं का फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
प्राचार्य कुलदीप सांगवान ने छात्राओं के कोच रमेश कुंडू तथा अनु कुमार को भी बधाई दी। इस अवसर पर सरपंच रवि कुमार, जयकरण बल्हारा, एक्सईएन हवा सिंह, सुभाष, राज सिंह मास्टर, कृष्ण शास्त्री, सुनीता, पूनम, सुदेश, रेखा, मुकेश, सत्यनारायण, पवन, सुनील, नरेश आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
दो छात्राओं ने राष्ट्रीय फुटबॉल खेल प्रतियोगिता में जीते स्वर्ण पदक