रोहतक, 20 जनवरी। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एडवोकेट रमेश खुराना ने बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर 26 जनवरी को प्रात: 7 बजे प्रभात फेरी का आयोजन किया जायेगा। यह प्रभात फेरी 26 जनवरी को प्रात: 7 बजे स्थानीय भिवानी स्टैंड से शुरू होगी तथा शहर के विभिन्न बाजारों से होती हुई स्थानीय अम्बेडकर चौंक स्थित कांग्रेस भवन पर समाप्त होगी। इस प्रभात फेरी के जरिए लोगों को गणतंत्र दिवस की महिमा से अवगत करवाया जायेगा तथा देश पर जान लुटाने वाले शहीदों को याद किया जायेगा।
गणतंत्र दिवस पर कांग्रेस पार्टी करेगी प्रभात फेरी का आयोजन