गौड़ शिक्षण संस्था के चुनाव शीघ्र करवाने की मांग

रोहतक, 20 जनवरी। हरियाणा ब्राह्मण कल्याण सभा रजिस्टर्ड नं.-45 के अध्यक्ष दयानंद कौशिक ने गौड़ शिक्षण संस्थाओं के चुनाव शीघ्र कराने की मांग की है। इस मांग को लेकर जल्द ही सभा का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलेगा। यह निर्णय स्थानीय मैना पर्यटक केंद्र में आयोजित एक बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए दयानंद कौशिक ने कहा कि लंबे समय से संस्था में चुनाव नहीं होने से विकास कार्य अवरूद्ध हो गये हैं। लोकतंत्र में चुनाव करवाये जाना बेहद आवश्यक है और इस समस्या को लेकर सभा का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलेगा।
बैठक में मुख्य रूप से महासचिव संजीव शर्मा, सचिव रामनिवास, रणधीर भारद्वाज, वेद शर्मा, अशोक शर्मा, सीता राम कौशिक, सत्यनारायण वशिष्ठ, महेश शर्मा आदि ने भी अपने विचार रखे।