मारूति सुजुकी हरियाणा के कौशल विकास मिशन के तहत 800 ड्राइवरों को करेगी प्रशिक्षित

मारूति सुजुकी हरियाणा के कौशल विकास मिशन के तहत 800 ड्राइवरों को करेगी प्रशिक्षित



रोहतक आईडीटीआर में ड्राइवरों के प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित किए
-21 दिवसीय प्रशिक्षण में थ्योरी, सिमुलेटर और प्रैक्टिकल क्लासेज शामिल हैं
-सुरक्षित ड्राइविंग ओर सडक़ पर अच्छे व्यवहार में दिया जाएगा प्रशिक्षण
-ड्राइविंग कौशल से उम्मीदवारों की रोजगार क्षमता में सुधार होगा।
-हरियाणा कौशल विकास मिशन करेगा वित्तपोषण
-हरियाणा सरकार ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने का खर्च उठाएगी आईडीटीआर उम्मीदवारों को पासपोर्ट के लिए आवेदन करने में भी मदद करेंगे, ताकि उन्हें रोजगार में अधिक सक्षम बनाया जा सके।
रोहतक, 17 जनवरी। शहर के युवाओं को रोजगार में सक्षम बनाने के उद्देश्य के साथ मारूति सुजुकी इण्डिया लिमिटेड ने हरियाणा कौशल विकास मिशन के तहत ड्राइवरों को प्रशिक्षित करने के लिए एक नई पहल की शुरूआत की है। मौजूदा वर्ष 2019-20 में हरियाणा सरकार के साथ संयुक्त रूप से शुरू किया गया यह कार्यक्रम 800 उम्मीदवारों को कवर करेगा। प्रशिक्षण का संचालन बहादुरगढ़ एवं रोहतक स्थित मारूति सुजुकी द्वारा संचालित इंस्टिट्यूट ऑफ ड्राइविंग एण्ड ट्रैफि क रिसर्च में किया जाएगा। वे हरियाणा परिवहन विभाग और मारूति सुजुकी इण्डिया लिमिटेड के बीच संयुक्त उद्यम हैं।
राज्य की सडक़ों को सुरक्षित बनाना और बेहतर वाहन चालकों का निर्माण करना मारूति सुजुकी एवं हरियाणा कौशल विकास मिशन का उद्देश्य है। लाईट मोटर व्हीकल्स के चालकों को अच्छे व्यवहार में प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। प्रोग्राम के तहत उम्मीदवारों को वाहन चलाने से संबंधित विभिन्न पहलुओं को समझने का अवसर मिलेगा। जिनमें थकान, तनाव प्रबंधन, सही व्यवहार, सडक़ पर गुस्से को काबू में रखना और संवेदनशील स्थितियों पर नियन्त्रण बनाए रखना, सडक़ का इस्तेमाल करने वाले अन्य लोगों को सम्मान देना तथा वाहन के रखरखाव के लिए उचित कदम उठाना शामिल रहेगा।
इस अवसर पर मारूति सुजुकी इंण्डिया लिमिटेड के सीएसआर कार्यकारी निदेशक अजय कुमार तोमर ने बताया कि ‘‘मारूति सुजुकी ने हरियाणा के स्थानीय युवाओं को ड्राइविंग में अच्छे कौशल के साथ रोजगार में सक्षम बनाने के लिए हरियाणा सरकार के साथ हाथ मिलाए हैं। वाहन चालकों को एक व्यापक प्रशिक्षण मोड्यूल के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें वाहन चलाने के साथ-साथ उन्हें अच्छे व्यवहार पर भी प्रशिक्षित किया जाएगा। हमारी सडक़ों को सुरक्षित बनाने के लिए इस तरह का कौशल प्रशिक्षण एवं व्यवहार में बदलाव लाना बेहद महत्वपूर्ण है।’’
हरियाणा सरकार के हरियाणा कौशल विकास मिशन के निदेशक राज नेहरू ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि हमें आईडीटीआरएस के माध्यम से युवाओं को लाईट मोटर व्हीकल्स की ड्राइविंग में प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए मारूति सुजुकी के साथ काम करने का अवसर मिला है। कौशल विकास प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे, वे अपने उद्यमों के जरिए बेहतर आजीविका कमा सकेंगे और अपने जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बना सकेंगे।’’
भारत विकास के दौर से गुजर रहा है और परिवहन क्षेत्र में तकनीकी बदलावों के चलते पेशेवर कुशल ड्राइवरों की मांग बढ़ी है, जो ऐप आधारित परिवहन सेवाओं को सुगम बना सकें। हरियाणा के युवाओं को डिजिटल कौशल के द्वारा ड्राइविंग में पेशेवर प्रशिक्षण दिया जा सकता है और इस तरह उनकी रोजगार क्षमता में सुधार लाने की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने बताया कि एचएसडीएम और आईडीटीआरएस के साथ इस साझेदारी के तहत तकरीबन 800 युवाओं को पहले चरण में प्रशिक्षित किया जाएगा।
प्रशिक्षण की विशेषताएं:
१. बहादुरगढ़ आईडीटीआर और रोहतक आईडीटीआर दोनों 400 उम्मीदवारों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।
२. प्रशिक्षण का संचालन तुरंत किया जाएगा और यह मार्च 2020 तक पूरा हो जाएगा।
३. इन 800 उम्मीदवारों के लिए प्रशिक्षण के खर्च का वहन हरियाणा कौशल विकास मिशन द्वारा किया जाएगा।
४. साथ ही हरियाणा सरकार इन उम्मीदवारों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने का खर्च भी उठाएगी।
५. आईडीटीआर उम्मीदवारों को पासपोर्ट के लिए आवेदन करने में भी मदद करेंगे, ताकि उन्हें रोजगार में अधिक सक्षम बनाया जा सके।