पीजीआई के ठेकेदारों ने दी कार्य बहिष्कार की धमकी

पीजीआई के ठेकेदारों ने दी कार्य बहिष्कार की धमकी




6 माह से पीजीआईएमएस प्रशासन नहीं दे रहा है बकाया राशि

रोहतक, 17 जनवरी। प्रदेश के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान पीजीआईएमएस की वार्षिक मरम्मत, विशेष मरम्मत आदि को करने वाले पीडब्ल्यूडी बीएंड आर पी-4 के ठेकेदारों का पिछले 6 महीनों से बकाया नहीं मिलने से निराश हैं। जबकि प्रशासन द्वारा उनसे निरन्तर कार्य करवाया जा रहा है तथा बकाया का भुगतान नहीं किया जा रहा। जिससे उनके परिवार बेहाल हैं तथा भारी आर्थिक तंगी में जी रहे हैं। इसी समस्या के चलते ठेकेदारों ने जल्द ही कार्य बहिष्कार की धमकी तक दे डाली है। जिससे पीजीआई में हजारों मरीजों की जान जोखिम में आ जायेगी।
ठेकेदार सुधीर हुड्डा ने बताया कि इस समस्या को लेकर पिछले दिनों गृह मंत्री अनिल विज को भी ज्ञापन सौंपकर मांग की गई थी। इसके बाद भी उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। अधिकारी फंड न होने की बात को दोहराते रहते हैं। जिसके निदान के लिए आज एक प्रतिनिधिमंडल कुलपति ओ.पी. कालरा से मिलने गया। जहां पर उनसे मिलने नहीं दिया गया। जिससे ठेकेदारों में भारी रोष व्याप्त हो गया है।
सुधीर हुड्डा ने बताया कि सभी ठेकेदारों ने इस समस्या को लेकर एक बैठक की तथा जल्द ही उपायुक्त को शिकायत करेंगे तथा अगर तब भी समाधान नहीं होता तो वे काम बंद करने पर मजबूर होंगे।
इस अवसर पर नत्थू सिंह, सतीश, रविशंकर, बिजेन्द्र, रविन्द्र चावला, लवकेश, सूर्यदेव, दीपक बजाज, सोमबीर पांचाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।