पीजीआई नॉन टीचिंग स्टाफ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को नांदल खाप ने किया सम्मानित
समाज की तरक्की के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य का अहम योगदान : ओमप्रकाश नांदल
रोहतक, 17 जनवरी। गांव बोहर स्थित नांदल भवन में आज नवनिर्वाचित पीजीआई नॉन टीचिंग स्टाफ के प्रधान तारीफ सिंह नांदल तथा सचिव संजय सिंहमार का नांदल खाप के प्रधान ओमप्रकाश नांदल तथा सिंहमार खाप के प्रधान धर्मबीर सिंहमार ने शाल ओढ़ाकर संयुक्त रूप से भव्य सम्मानित किया।
इस अवसर पर ओमप्रकाश नांदल ने कहा कि समाज की तरक्की के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य का अहम योगदान है। दोनों नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पीजीआई में कर्मचारियों द्वारा रोगियों की अच्छी सेवा तथा बातचीत में संयम और सहयोगपूर्ण रवैया अपनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि रोगी के परिजन पहले ही काफी परेशान होते हैं और स्टाफ को उनकी परेशानी दूर करने में सहयोग करना चाहिये।
धर्मबीर सिंहमार ने कहा कि नांदल खाप भवन से हमें समाजसेवा की प्रेरणा मिलती है। आज नांदल खाप द्वारा सम्मान समारोह में पदाधिकारियों को सम्मानित किया जाना गर्व की बात है।
खाप प्रवक्ता मास्टर देवराज नांदल ने कहा कि कर्मचारी संगठन भाईचारे का प्रतीक है। आम सहमति से कर्मचारी एवं जनता की भलाई के लिए तथा अधिक से अधिक नवनिर्वाचित पदाधिकारी कार्य करें और समाज को सुदृढ़ बनाने में अपना योगदान दें। समारोह का सफल मंच संचालन चंचल नांदल ने किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से खाप महासचिव डॉ. सन्जीत नांदल, डॉ. सुरेश कुमार, मा. देवराज नांदल, राज सिंह, अजयपाल, सूरत सिंह, काला, कृष्ण, कुका, चंचल नांदल, रणबीर पहलवान, राजबीर राज्याण, सुरेश फौजी, युद्धबीर सिंह, आजाद नांदल, सुरेन्द्र हुड्डा, विरेन्द्र सिंह, जय सिंह, कृपाल, जोगिन्द्र, पवन, कुलदीप नैन, नितेश सैनी, जयभगवान शर्मा, कुलदीप, सतबीर मलिक, कर्मवीर जेई आदि उपस्थित रहे।