बच्चों को विज्ञान के प्रति गहरी रूचि रखनी चाहिये : अजीत कौर
रोहतक, 25 जनवरी। सांपला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आज कक्षा 3 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन बाइलोजी प्राध्यापिका अजीत कौर के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर अजीत कौर ने कहा कि बच्चों को विज्ञान के प्रति गहरी रूचि रखनी चाहिये। समय तेजी से बदल रहा है तथा ऐसे में विज्ञान ही एकमात्र ऐसी शिक्षा है जो बच्चों के शिक्षा स्तर को सबसे ऊपर लेकर जा सकती है। विज्ञान में जहां करियर की असीमित राहे हैं वहीं इसके प्रयोग से विश्व के सर्वोच्च शिखर को छुआ जा सकता है।
यह जानकारी देते हुए स्कूल प्राध्यापिका मीनू ने बताया कि इस विज्ञान प्रदर्शनी में फूलों की बनावट, हाइड्रल पावर, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, मल्टीपल मैगनेटिज्म, स्वाईल इरोजन आदि विषयों पर अपनी प्रदर्शनी लगाई। जिसे अभिभावकों व छात्रों ने खूब सराहा।
प्रदर्शनी में कक्षा 10 के छात्र विक्रमादित्य के मॉडल ‘इजी मैथड टू डिटेक्ट फूड अडल्ट्रेशन’ को प्रथम, कक्षा नौंवी के सन्नी द्वारा निर्मित मॉडल ‘प्लांट एंड एनीमल सैल’ को द्वितीय, कक्षा 10 के छात्र हरिओम द्वारा निर्मित मॉडल ‘फ्लॉवर पार्ट्स’ को तीसरा तथा मोहित के मॉडल ‘रेन वॉटर हार्वेस्टिंग’ को चतुर्थ पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।