सतीश कुमार बने जिला परिषद् के चेयरमैन


 रोहतक, 20 जनवरी। जिला विकास भवन के सभागार में आज अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्रपाल की निगरानी में जिला परिषद रोहतक के प्रधान पद हेतु चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ।  इस मौके पर सीईओ नगर परिषद अमरदीप सिंह सहित सभी संबंधित अधिकारी व विभिन्न 13 वार्डों के पार्षद भी उपस्थित रहें। 
 मुख्य चुनाव अधिकारी अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्रपाल ने बताया कि चुनाव के दौरान वार्ड न. 7 के पार्षद सतीश कुमार को 7 पार्षदों ने समर्थन देते हुए जिला परिषद रोहतक का प्रधान चुना, जबकि उनके मुकाबले वार्ड 8 के पार्षद नवीन मलिक को छह मत प्राप्त हुए। चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने के पश्चात महेंद्रपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला परिषद के प्रधान पद हेतु चुनाव पारदर्शिता पूर्ण सम्पन्न किया गया जिसमें सभी 13 वार्डों के पार्षदों ने अपने मत का प्रयोग किया। चुनाव के दौरान पारदर्शिता बरतते हुए मतदान हेतुु ईवीएम मशीन का प्रयोग किया और समस्त चुनावी प्रक्रिय की वीडियोग्राफी भी की गई।