भवन निर्माण मजदूरों के हकों पर अधिकारी डाल रहे हैं डाका : दयानन्द रंगा


रोहतक, 30 जनवरी। हरियाणा शोषित पीडित कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन व हरियाणा एससी/बीसी व अल्पसंख्यक कल्याण एसोसिएशन की एक संयुक्त बैठक प्रधान दयानन्द रंगा की अध्यक्षता में स्थानीय मानसरोवर पार्क में हुई।
इस अवसर पर रोहतक व झज्जर जिले के भवन निर्माण मजदूर व भवन निर्माण के कुछ प्रतिनिधि व काफी संख्या में मजदूरों ने अपनी शिकायतें रखी। उन्होंने बताया कि भवन निर्माण मजदूरों की जो सरकार द्वारा कापियां खुली हुई हैं तथा उन लोगों ने जो शादी के फार्म व स्कीमों के फार्म भर रखे हैं उनका कोई फायदा अभी तक मजदूरों को नहीं मिल रहा है। रोहतक व झज्जर जिले में सरकार द्वारा घोषित कन्यादान स्कीम के तहत न तो शादी के कन्यादान के रूपये मिल रहे हैं तथा न ही मजदूरों की स्कीम के। लोगों को कापियां खुलवाकर पंजीकृत हुए 3 वर्ष हो चुके हैं लेकिन रोहतक श्रम विभाग के अधिकारी ए.डी. व ए.डब्ल्यू.ओ. अब यह कह रहे हैं कि इनको पंचायत सचिव, पटवारी, बीडीओ, बीडीपीओ, तहसीलदार आदि के द्वारा इन्हें वैरिफाई करवाओ। विभाग द्वारा जिन अफसरों से वैरिफाई करवाने के लिए कहा जा रहा है वो कोई भी अधिकारी इनको वैरिफाई नहीं कर रहा है। यह तुगलकी फरमान है। अधिकारियों द्वारा मजदूरों के हकों को दबाया जा रहा है तथा श्रमिकों का उत्पीडऩ जारी है।
दयानन्द रंगा ने कहा कि मनमर्जी के नियम-कायदे बनाकर अधिकारी भवन निर्माण मजदूरों के हकों पर डाका डाल रहे हैं। इस मामले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला तथ जिला उपायुक्त से न्याय की गुहार लगाकर हस्तक्षेप की मांग की जायेगी तथा इस तुगलकी फरमान को वापिस लेने की मांग की जायेगी। इसके अलावा श्रमिकों द्वारा जमा करवाये गये क्लेम फार्मों की राशि 20 दिनों के अन्दर-अन्दर दिलवायी जाये। अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो श्रमिक वर्ग सडक़ों पर उतरकर अपना हक मांगने से गुरेज नहीं करेगा। इसके अलावा ऐसे अफसरों को तुरन्त यहां से बदलने की मांग भी की गई।
बैठक में मुख्य रूप से एचबीओसी बोर्ड के पूर्व सदस्य जगदीश चन्द्र, सतबीर, कृष्ण मायना, सतबीर काहनौर, दीपक चहल, मनदीप कलानौर, सूरजभान डीघल, चांद, सुनील, रोहित बागड़ी सहित अनेक श्रमिक मौजूद रहे।